बीकापुर-अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामसभा चांदपुर में नाली पर अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर जांच पड़ताल करने मौके पर पहुँचे कोतवाली के एक उप निरीक्षक पर शिकायतकर्ता पीड़ित अधिवक्ता ने गाली गलौज व बदसुलूकी करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर पातूपुर निवासी पीड़ित अधिवक्ता शचीन्द्रनाथ तिवारी पुत्र राम हिमांचल तिवारी ने अवैध अतिक्रमण कर रहे लोगों के साथ उप निरीक्षक की भी शिकायत बीकापुर कोतवाली सहित पुलिस उच्चाधिकारियों से की है। पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत चांदपुर में गाटा संख्या ७२० पर तारुन क्षेत्र के बनकठवा निवासी पंकज वर्मा तथा तीन अज्ञात लोगों द्वारा हाईकोर्ट की रोक के बावजूद शनिवार सुबह जबरन निर्माण किया जाने लगा तथा मना करने पर भी उक्त लोग नहीं माने ।
डायल १०० पीआरबी पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर कोतवाली के उपनिरीक्षक सुरेश गुप्ता व अश्वनी कुमार सिंह मौके पर पहुँचे। दरोगा अश्वनी कुमार सिंह ने उनके द्वारा दिखाए जा रहे कागजात को छीन कर फेंक दिया तथा गाली गलौज करते हुए धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। जिससे उन्हें चोटें भी आई हैं। जबकि अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर पहुँचे कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया।
इस संबंध में दरोगा अश्विनी सिंह ने आरोप को निराधार बताया और कहा कि वे अवैध अतिक्रमण किए जाने की सूचना पर पहुँचे थे, वहाँ शिकायतसकर्ता द्वारा विवाद किया जाने लगा। हमारे द्वारा सिर्फ दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। जबकि कोतवाल रामचंद्र सरोज ने बताया कि बेवजह मामले को तूल देने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों पक्षों में हल्की कहासुनी हुई है मामला सुलझ गया है। गलत ढंग से नाली पर अतिक्रमण करके निर्माण कराया। आरोपी पंकज वर्मा को सूचना मिलने पर तत्काल बाद हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया गया था। उक्त प्रकरण को लेकर कई अधिवक्ताओं में भी गहरा आक्रोश है। अधिवक्ता राजेश तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि मामला अधिवक्ता संघ अयोध्या में भी उठाया जाएगा और आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।