Home बस्ती शहर के 11 बीघा नजूल की जमीन पर फर्जीवाड़ा से आक्रोशः नागरिकों...

शहर के 11 बीघा नजूल की जमीन पर फर्जीवाड़ा से आक्रोशः नागरिकों ने दिया आन्दोलन की चेतावनी

386
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

बस्ती । विशुनपुरवा वार्ड केे पूर्व सभासद मोहम्मद अय्यूब उर्फ इब्बू के साथ ही स्थानीय नागरिकों ने नजूल भूमि पर भू- माफियाओं के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुये चेतावनी दिया है कि यदि प्रशासन ने सरकारी जमीन की सुरक्षा के लिये शीघ्र कदम न उठाये तो 25 जुलाई से सदर तहसील कार्यालय में क्रमिक अनशन किया जायेगा।

पूर्व सभासद मोहम्मद अय्यूब उर्फ इब्बू ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बिशुनपुरवा मोहल्ले के राजकीय इण्टर कालेज के पीछे स्थित लगभग 11 बीघा 16 विस्वा जमीन पर भू- माफियाओं की बुरी नजर है। फर्जीवाडा करके नजूल की भूमि शिव कुमारी के नाम षड़यंत्रपूर्वक दर्ज करा लिया गया। शिवकुमारी ने उक्त नजूल भूमि को अनेक लोगों को रजिस्टर्ड बैनामा कर दिया। जिला प्रशासन को अनेकों बार पत्र दिया गया किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताया कि मुख्यमंत्री जनता दर्शन में भी प्रकरण को पहुंचाया गया है, इस पर 18 जुलाई तक प्रकरण निस्तारित करने की तिथि दी गई है।

नजूल की सरकारी जमीन पर फर्जीवाड़ा को लेकर मोहल्लावासी परेशान है। क्षेत्र के सुरेन्द्र प्रताप सिंह, भानु प्रकाश चतुर्वेदी, अरविन्द गुप्ता, गुलाब सोनकर, महेन्द्र श्रीवास्तव, धीरेन्द्र यादव आदि ने चेतावनी दिया है कि यदि उक्त जमीन को दबंग भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त न कराया गया तो वे जन आन्दोलन छेड़ने को बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी उन अधिकारियों की होगी जो सच्चाई जानते हुये भी जान बूझकर चुप्पी साधे हुये हैं।

Leave a Reply