Home अयोध्या रेलवे पटरी पर युवती का शव मिलने से मचा हड़कम्प, मौके पर...

रेलवे पटरी पर युवती का शव मिलने से मचा हड़कम्प, मौके पर मिला सुसाइड नोट 

815
0

रुदौली-अयोध्या। शौच के लिए निकली युवती का छत-विछत शव रेलवे पटरी पर दूसरे दिन मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना अन्तर्गत पूरे रज़ा खां मजरे सरैठा निवासी राम तीरथ की १९ वर्षीय पुत्री शेष कुमारी १५ अप्रैल की सुबह लगभग ५ बजे शौच के लिए घर से निकली थी। उसके बाद से ही युवती के घर न पहुंचने से परेशान परिजनों द्वारा शेष कुमारी को जगह – जगह रिश्तेदारी में काफी तलाश किया गया, लेकिन युवती का कहीं भी कोई पता नहीं चल सका तो परिजनों ने थाना पटरंगा में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

१६ अप्रैल मंगलवार को एक शव रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रौज़ागांव रेलवे लाइन पर पड़ा देखकर यह खबर जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फ़ैल गई। जिसकी सूचना मिलते ही गायब युवती के परिजन भी गांव वालों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शेष कुमारी के शव को देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगे। घटना स्थल पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी। वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची रुदौली कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

इस सम्बंध में उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह रुदौली रेलवे स्टेशन से रेलवे क्रासिंग के पास शव के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव, कानेस्टविल दिलीप कुमार यादव, महिला आरक्षी सीमा सागर के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रौज़ागांव ओवर ब्रिज के नीचे से निकली रेलवे लाइन पर एक युवती का शव क्षत-विक्षत होकर सर धड़ से अलग पड़ा हुआ था।जहां काफी भीड़ इकट्ठा थी।

वहीं मृत युवती की पहचान पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरे रज़ा खां मजरे सरैठा गांव निवासी राम तीरथ की १५ अप्रैल की सुबह शौच के लिए निकली १९ वर्षीय पुत्री शेष कुमारी के रूप में हुई है। जिसका निरीक्षण महिला आरक्षी सीमा सागर द्वारा किया गया, जिसमें युवती के चोटों का निरीक्षण किया गया और उसके पास से ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतक युवती के पिता ने बताया सुसाइड नोट शेष कुमारी के हाथों लिखा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवती का तिलकोत्सव भी हो चूका है १८ मई को उसकी शादी भी होनी थी इधर कुछ दिनों से युवती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने बताया कि युवती के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

Leave a Reply