Home अयोध्या सूबे के उप मुख्यमन्त्री ने भी मन्दिर निर्माण के लिए दिया दान 

सूबे के उप मुख्यमन्त्री ने भी मन्दिर निर्माण के लिए दिया दान 

171
0

अयोध्या-उत्तरप्रदेश। आगामी पांच अगस्त को पीएम के आगमन की तैयारी का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया जिसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भी भेंट की इस मुलाकात में महंत को छह लाख छह हजार का चेक भी सौंपा।

श्री रामजन्मभूमि पर भगवान श्री राम की भव्य मंदिर का निर्माण पांच अगस्त को पीएम मोदी के द्वारा भूमि पूजन कर प्रारंभ कर दिया जाएगा इस दौरान पूरी अयोध्या में भव्य उत्सव मनाए जाने की तैयारी है जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या की कमान संभाल रखी है सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे जहां सबसे पहले हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया जिसके बाद रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई वह इस दौरान भूमि पूजन स्थल का भी निरीक्षण किया जिसके बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास से मुलाकात की जहां अपने परिजनों राम मंदिर आंदोलन में शहीद हुए राम भक्तों की तरफ से 6 लाख 6 हजार का भेंट शौंपा। उसके बाद ट्रस्ट के महासचिव व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात के लिए कारसेवक पुरम पहुंचे। जहां बंद कमरे में होने वाले आयोजनों पर चर्चा की। इस दौरे के दौरान पत्नी राजकुमारी मौर्य व मुख्य सलाहकार शरद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि यह धनराशि मे पूज्य स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल व पूज्य स्वर्गीय ठा० गुरूजन सिंह व पिता स्वर्गीय श्री श्याम लाल मौर्य एवं माता श्रीमती धनपतिदेवी और परिजनों सहित अनंत रामभक्तों की ओर से यह धनराशि समर्पित किया है।

Leave a Reply