अयोध्या। जनपद की कोतवाली नगर पुलिस ने बनकट बीकापुर के रहने वाले जोशीप्रसाद पुत्र छोटेलाल यादव को उनका खोया हुआ पर्स लौटाकर अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार विगत १८ जुलाई को किसी अनजान व्यक्ति से चीता ७ को नाका में एक पर्स पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आरक्षी जनार्दन व राकेश पाण्डेय ने तत्काल वहां पहुंचकर पर्स को अपने कब्जे में लेेकर तलाशी ली तो पता चला कि पर्स में एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और कुछ जरूरी कागजात थे। पुलिस ने पर्स में रखे हुये फोन से पर्स के मालिक के घरवालों को सूचना दी।
इसके बाद २७ जुलाई को कोतवाली पुलिस की सूचना पर कोतवाली पहुंचे पर्स के मालिक जोशी प्रसाद को पुलिस ने खोया हुआ पर्स लौटाया। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि विगत १८ जुलाई को वह कचहरी से लौटकर अपने घर जा रहे थे। नाका के पास पर्स गिर गया बाद में काफी खोजा भी परन्तु पर्स नहीं मिला था। जोशी प्रसाद ने पुलिस का आभार प्रकट किया तथा क्षेत्र में भी पुलिस के इस नेक व्यवहार की सराहना हो रही है।