Home अयोध्या बिजली विभाग ने बकाया बिल की वसूली के लिये तेज़ की कार्यवाही 

बिजली विभाग ने बकाया बिल की वसूली के लिये तेज़ की कार्यवाही 

503
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

पटरंगा, अयोध्या। विद्युत बिल के बकाया राशि की वसूली के लिए पॉवर कार्पोरेशन ने बकायेदार उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को पटरंगा क्षेत्र के अवर अभियंता आर एम यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के बबुआपुर गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

उक्त अभियान में १३ बिजली बकायेदारों के द्वारा बिजली के बिल जमा न करने पर कनेक्शन काट दिए गए जबकि ११००० रुपये राजस्व की वसूली भी की गई। जे ई ने बताया कि निगम के जो बकायेदार हैं वह अति शीघ्र बिल की बकाया राशि जमा करें नहीं तो उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बकायेदारों से टीम ने पैसा जमा कराने की कोशिश की, जब बकायेदारों ने पैसा जमा नहीं किया तो ऐसे में उनके कनेक्शन काट दिए गए और लाइनों को उतरवा लिया गया। अवर अभियंता ने बताया कि बबुआ पुर गांव में १३ लोग ३४१३०९/- रुपये के बकायेदार हैं।

यदि इन कनेक्शनों पर बगैर बिल जमा किये आपूर्ति चलती पाई जाएगी तो इन पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। टीम में प्रिंस गुप्ता, शशि प्रकाश तिवारी, भीमसेन, जुरारअहमद, जुबेर अहमद, धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे।

Leave a Reply