अमानीगंज-अयोध्या। कासखण्ड अमानीगंज अन्तर्गत जनपद की प्रसिद्ध पौराणिक नागपीठ बाबा गृहनाग देव मन्दिर, रायपट्टी में हर सोमवार को मेला लगता है। भगवान शिव की आराधना के लिए जाने जानेवाले श्रावण माह में तो उक्त मेले में अतिरिक्त भीड़ बढ़ जाती है। ऐसी मान्यता है कि द्वापरयुग से ही उक्त स्थान पर नाग देवता की पूजा अर्चना होती चली आ रही है। उक्त प्रसिद्ध गहनाग मेले में जब मीडिया की टीम पहुंची तो वहां चारो तरफ गन्दगी का साम्राज्य पसरा हुआ था।
मन्दिर के पुजारी ने बताया कि मेला प्रबन्धन कमेटी भी साफ-सफाई पर कोई विशेष ध्यान नहीं देती बस दान पेटी पर ही ध्यान देती है। मेले में अव्यवस्थाओं का साम्राज्य देख जब मीडिया टीम ने खण्ड विकास अधिकारी से दूरध्वनि पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हो रहा था। मीडिया टीम ने जब उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर से फोन पर मेले की समस्या के विषय में जानकारी दी तो एसडीएम तुरन्त मेले में निरीक्षण करने पहुंचे।
प्रसिद्ध गहनाग देव के मेले में गन्दगी एवं जगह-जगह लगे कचरे के ढेर को देख कर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के डी शर्मा का पारा चढ़ गया। एसडीएम ने तुरन्त हल्का लेखपाल, प्रधान व मेला प्रबन्धन को तलब कर चेतावनी दी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज को मेले की साफ-सफाई के लिए आदेशित करते हुए सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करने का आदेश भी दिया।