मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाला गांव परसपुर सथरा इतिहास में मानवता की मिसाल के लिए जाना जायेगा । उदारहृदयी लोगों ने अपने गांव की गरीब बेटी का विवाह बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न कराया । उक्त दहेजरहित विवाह समारोह में नवदंपति को पौधों का उपहार प्रदान किया गया । माता पिता विवाह में शरीक नहीं हुये तो नानी ने नातिन का कन्यादान किया । ये यादगार विवाह गांव की उस शिवानी का है, जो मां-बाप से अलग अपनी नानी के घर पर रह रही है । मानवता की झलक, कुरीतियों का अन्त और पर्यावरण संरक्षण तीनों ही संदेश इस विवाह में देखने को मिले । उक्त विवाह संस्कार विगत १७ जनवरी को सम्पन्न हुआ ।
उक्त विवाह के विषय मे गांव से संदेश मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार भी इस अनोखे विवाह संस्कार का हिस्सा बनने पहुँच गये । तन – मन और धन से बेटी की शादी में मदद की तथा जीवन में हर कदम पर सहयोग देने का वचन भी नवदंपति को दिया । खाकी वर्दी का ऐसा सामाजिक चेहरा कम ही देखने को मिलता है । आम – रुद्राक्ष – चितवन और अर्जुन के पौधे एसपी ने उपहार स्वरूप भेंट किये । धन-धान्य से संपन्न वर पक्ष ने मानवता की बड़ी नजीर पेश की है ।
उक्त विवाह में एक रुपया भी दहेज न लेने वाले वर पक्ष ने बेटे के स्नेह बंधन को विवाह की डोर से बांध दिया । एसपी ग्रामीण ने बताया कि शिवानी की शादी अमेठी जिले के मंगौली जगदीशपुर निवासी प्रमोद तिवारी से हुई है । प्रमोद के परिवार में उसके चार भाई हैं । एक भाई सचिवालय में समीक्षा अधिकारी है, जबकि प्रमोद भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है । प्रमोद और शिवानी दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे ।
दहेज रहित विवाह में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए जेबीए की निदेशक मंजुला झुनझुनवाला, समाजसेवी राजन पांडेय, पर्यावरण मित्र श्रवणजीत कनौजिया, डॉ. उमेश चौधरी व ग्राम प्रधान रणधीर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रस्म पूरी होने तक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।