कुमारगंज-अयोध्या । जनपद के कुमारगंज में साल भर में दोगुना रुपए करने के नाम पर कई फर्जी कंपनियां चल रही हैं, जो कम पढ़े लिखे लोगों से चेक से पैसा लेकर चेक देकर सरकार से टैक्स चोरी कर अपना गोरखधंधा कर रही हैं । यही नहीं उनके एजेंट भी कक्षा आठ फेल होकर कंपनी में लाखों रुपए की हैसियत के मालिक हो गए हैं।
राजधानी लखनऊ के आस-पड़ोस के जनपदों में इनकी कई शाखायें हैं। कुमारगंज में ड्रीम बुलियन, अवध बुलियन, श्रीराम बुलियन समेत कई कंपनियां अपना पांव पसारे हुए हैं। बड़ा सवाल यह है कि ग्राहकों से टैक्स व जीएसटी के नाम पर पैसे काटती है, लेकिन वह पैसा जाता कहां है यह किसी विभाग को पता नहीं है।
जब ग्राहक आयकर विभाग में रिटर्न करवाता है तब वहां से जवाब मिलता है कि तुम्हारा कोई टैक्स नहीं कटा है। यही नहीं इन कंपनियों का जाल सुल्तानपुर जनपद के पारा, अरवल, बहुरावा, देहली, धनपतगंज बल्दीराय समेत कई बाजारों में फर्जी ब्रांच खोलकर लाखों रुपए अनपढ़ों से वसूली कर रहे हैं।
कुमारगंज बाजार से राजधानी लखनऊ तक जाल बिछाने वाली कंपनी ड्रीम बुलियन का मास्टरमाइंड अंकित गुप्ता राजधानी लखनऊ के ओमेक्स सिटी में करोड़ों रुपए ब्लैक मनी के साथ गिरफ्तार हुआ। अंकित सुल्तानपुर जिले की धनपतगंज बाजार का रहने वाला है। अंकित चार माह पहले फर्जी बैंक भंडाफोड़ होने के बाद से करोड़ों रुपए के साथ पकड़ा गया। हालांकि अंकित के साथ पांच और गिरफ्तार हुए हैं। अब देखना यह है कि इनकम टैक्स विभाग व पुलिस विभाग इन पर क्या कार्यवाही करता है ?