Home अयोध्या ग्राम समाज की भूमि पर रातों रात किया गया अवैध निर्माण, प्रशासन...

ग्राम समाज की भूमि पर रातों रात किया गया अवैध निर्माण, प्रशासन ने किया धराशायी 

533
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

भेलसर-अयोध्या। एक ओर जहाँ प्रदेश की योगी सरकार ग्राम समाज की भूमि पर अवैध क़ब्जेदारों के विरुद्ध एंटी भूमाफिया के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है वहीं दूसरी ओर तहसील कार्यालय से सटी ग्राम समाज की भूमि पर रातों रात अवैध निर्माण कर क़ब्ज़ा कर लिया गया। प्रशासन की नज़र जैसे ही उक्त अवैध निर्माण पर पड़ी तो प्रशासन ने तुरन्त अवैध निर्माण गिरवाकर ग्राम समाज की भूमि को खाली करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भेलसर की गाटा सं0 1318 ग्राम सभा की बंजर खाते की भूमि है जो राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड व तहसील कार्यालय से सटी हुई है, सड़क से पूर्व में कई लोगों ने पक्का निर्माण कर लिया है। इस अवैध निर्माण के पीछे भेलसर गांव निवासी परवेज़ उर्फ़ प्ररु ने रातों रात तहसील की ओर टट्टर व पन्नी से ओट करके पक्की दीवार का निर्माण कर लिया, सुबह जब तहसील के अधिवक्ताओं की नज़र इस अवैध निर्माण पर पड़ी तब बार के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्र, महामंत्री रमेश शुक्ल व रामभोला तिवारी ने तुरन्त मोबाइल से एसडीएम टी.पी वर्मा को सूचित किया।

सूचना पाकर एसडीएम ने तुरन्त पुलिस बल व जेसीबी मशीन नगर पालिका रूदौली से बुलवाकर अवैध रूप से किया गया निर्माण गिरवा दिया। एसडीएम टी.पी वर्मा ने कहा ग्राम समाज की किसी भी भूमि पर किसी को भी अवैध निर्माण नहीं करने दिया जायेगा चाहे वो कितना ही रसूखदार व्यक्ति ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही अभियान चला कर ग्राम समाज की अन्य भूमि पर भी अवैध क़ब्जेदारो के विरुद्ध एंटी भूमाफिया के अन्तर्गत कार्यवाही कर गांव सभा की भूमि मुक्त करायी जायेगी।
इस मौके पर तहसीलदार शिवप्रसाद, कोतवाल विश्वनाथ यादव, नायब तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, रूदौली बार के अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्र, महामंत्री रमेश शुक्ला, राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह, सुभाष मिश्र, शोभाराम यादव आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply