Home अयोध्या बरसात का सिलसिला अभी रहेगा ज़ारी 

बरसात का सिलसिला अभी रहेगा ज़ारी 

282
0

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। बीती रात से ही बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इस वजह से तापमान में भी खासी कमी आ गई है। बीते 24 घंटों में औसतन 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे भी मौसम के लिहाज से अहम होंगे। सोमवार को भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने की संभावना है। विज्ञानियों के मुताबिक मानसून पूरी तरह सक्रिय है। इसलिए अच्छी बारिश की संभावना है। तापमान भी कम रहेगा। इससे पहले मौसम विशेषज्ञों ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। विशेषज्ञों का अनुमान था कि सोमवार से बारिश होगी, लेकिन बीती रात से ही बरसात शुरू हो गई। रात में जहां तेज बरसात हुई तो वहीं सोमवार को दिन भर रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा।

नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून पूरी तरह सक्रिय है। इसीलिए अगले 24 से 48 घंटे में अच्छी बरसात की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले तीन दिनों तक रोजाना बरसात होगी। रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 5.5 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी सामान्य से दो डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 98 व न्यूनतम 84 फीसद रही।

Leave a Reply