हैरिन्गटनगंज, अयोध्या …
हैरिन्गटनगंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत पलिया लोहानी (सिकिया) में नाली टूट जाने के कारण वर्ष के 12 महीने सड़क पर जलभराव रहता है जिस कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आसपास चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गांव से बाहर निकलने का यही एकमात्र रास्ता है। सड़क पर जलभराव होने के कारण उसी गंदे पानी से होकर लोग आने जाने में मजबूर है। इसी गंदगी के कारण आसपास के लोग तथा छोटे बच्चे बीमार रहते हैं।
इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों व गांव के प्रधान से की गई। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा हमेशा नजरंदाज किया गया। ऐसे में सरकार जहां लोगों को संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकार इस जलभराव समस्या को नजरंदाज कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि गांव में संक्रामक बीमारियों का पूरी तरह से खतरा मंडरा रहा है ऐसे में जहां एक ओर समूचा प्रशासन कोरोनावायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है वही इस गंभीर समस्या के चलते कहीं संक्रामक बीमारियों से भी प्रशासनिक तंत्र को न जूझना पड़ जाए।