Home अयोध्या यात्रा निकालने पर अड़े समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक और...

यात्रा निकालने पर अड़े समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक और मंत्री अवधेश प्रसाद पहुंचाए गए इनायतनगर थाने

343
0

अयोध्या
समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा निकालने को लेकर उत्साहित सपाइयों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। यात्रा निकालने पर अड़े पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को समर्थकों समेत पुलिस इनायतनगर थाना ले गयी। शहर में समर्थकों के साथ निकले तेजनारायण पांडेय पवन को रीडगंज चौराहा से आगे न बढ़ने देने पर अमादा पुलिस के साथ स्थिति विस्फोटक होते-होते बची।
यात्रा निकालने पर अड़े पवन को रोकने के लिए अ‌र्द्ध सैनिक बल भी घेरा बनाये खड़े रहे। किसी तरह ज्ञापन सौंपने के लिए मनाया गया। पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने विस क्षेत्र बीकापुर में सोहावल से, सोहावल के डेरामूसी गांव से बड़ागांव तक सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने किसान यात्रा निकाली। गोसाईंगंज में पूर्व विधायक अभय सिंह व रुदौली के ब्लॉक मवई में जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने किसान यात्रा का नेतृत्व किया। जिलाध्यक्ष ने कहाकि जब तक किसान सुधार के नाम पर बने तीनों कानून केंद्र सरकार रद नहीं करती, किसानों में जनजागरण के लिए पार्टी की किसान यात्रा निकलती रहेगी।
पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के मुचलका न भरने पर अड़ जाने से इनायतनगर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। लगभग सायं पांच बजे पूर्व मंत्री समेत सभी को बिना मुचलका भरे थाना परिसर से जिला महासचिव बख्तियार खान, रामबहादुर यादव, पृथ्वीराज यादव, मदन यादव, फयाज अहमद, रईस खान आदि को मुकामी पुलिस ने आजाद कर दिया।
रीडगंज चौराहा पर पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन को समर्थकों समेत कलेक्ट्रेट तक न जाने देने के लिए अ‌र्द्ध सैनिक बलों को दूसरी कतार में दीवार बना कर खड़ा किया गया था। पहली कतार में खड़े पुलिस बलों से नोकझोक में विस्फोटक स्थिति देख अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा। पूर्व मंत्री को ज्ञापन सौंपने के लिए राजी किया गया। पूर्व मंत्री के साथ यात्रा में महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, महानगर महिला अध्यक्ष सरोज यादव, अमृत राजपाल, मनोज जायसवाल, पप्पू हलीम, कमर राईन, शम्भूनाथ सिंह दीपू, जाकिर हुसैन पाशा, शिवबरन यादव, प्रवक्ता बलराम यादव, मनोज जायसवाल, पप्पू हलीम, कमर राईन, शम्भूनाथ सिंह दीपू, जाकिर हुसैन पाशा, अर्पणा जायसवाल, आभास कृष्ण कान्हा, पार्षदगण रामअजोर यादव,हाजी असद अहमद, सादिक बाबू, कमलेश सोलंकी, लालबहादुर शुक्ल आदि शामिल रहे।
मवई में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसान यात्रा मानापुर, पूरे कामगार और पंचलो गांव तक गई। छोटेलाल यादव, विध्याचल सिंह, मो. आरिफ, रेहान खां, चंद्रभान यादव किसान यात्रा में शामिल रहे। पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव के नेतृत्व में साल्हेपुर निमैचा से निकली किसान यात्रा सोहावल चौराहा, शेखपुर जाफर, थाना रौनाही पड़ाव, लखोरी, तहसीनपुर,अड़कुना चौराहा व गयागंज होते हुए मुबारकगंज में अलीगंज स्थित गन्ना तौल केंद्र पर समाप्त हुई। केके पटेल, जय सिंह यादव, राशिद जमील, रामचरित यादव, अनिल यादव, अजय रावत, अशोक यादव, राजा मानसिंह, सलीम खां, अंगद यादव शामिल रहे।
गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र में यात्रा की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक अभय सिंह किसान यात्रा तारुन ब्लॉक पहुंची तो यात्रा में शामिल लोगों ने केंद्र व प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाए। यात्रा में सियाराम निषाद, अजीत पटेल, विजयप्रताप सिंह पप्पू, रामसुंदर यादव, भानू यादव शामिल रहे। राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप के साथ किसान यात्रा में अरशद आलम मोनू, प्रधान सहदेव यादव, दीदार अब्बास, बाबा रामदीन यादव, मो. कमर, विजय यादव शामिल रहे।

Leave a Reply