Home वाराणसी गृहस्थ के शॉप ऑन व्हील सेवा का आज IIT BHU के निदेशक...

गृहस्थ के शॉप ऑन व्हील सेवा का आज IIT BHU के निदेशक प्रो पी के जैन ने हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया

789
0

IIT के एग्री बिजनेस इंक्यूबेटर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो पी के जैन के अलावा डीन प्रो राजीव प्रकाश, के अलावा RKVY के प्रिंसिपल इन्विस्तगेटर प्रो पी के मिश्रा जी भी मौजूद थे।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के राष्टीय कृषि विकास योजना के तहत चयनित वाराणसी के किसानों की कम्पनी गृहस्थ जोर्जिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आपका फैमली फार्मर कार्यक्रम के तहत किसानों के नेचुरल उत्पाद को घर तक पहुचाने का काम किया जा रहा था ,अब इस शॉप ऑन व्हील के तहत ये किसानों की चलती फिरती दुकान वाराणसी शहर में अलग अलग मुहल्लों/कालोनियों मेंसप्ताह में निर्धारित समय पर अपने उत्पाद के साथ मौजूद रहेगी जहा उपभोक्ता अपने दरवाजे पर न सिर्फ नेचुरल व ऑर्गनिक उत्पादन देख सकेंगे बल्कि खरीद भी सकेंगे।

इससे पूर्व गृहस्थ द्वारा वाराणसी व आसपास के 225 किसानों के माध्यम से कीटनाशक व रसायनमुक्त खेती कराई जा रही थी जिसके उत्पाद लोगो के घर पहुचाये जा रहे थे, वर्तमान में ये किसान तिलहन, दलहन ,चावल ,मसाले के अलावा औषधीय खेती कर रहे है व ग्रामीण महिलाये अचार पापड़ चटनी मुरब्बा व नमकीन बना कर गृहस्थ के माध्यम से वितरण कर रही है।

एक तरफ जहां देश मे किसान आंदोलन चला रहा है वही गृहस्थ के किसानों से बातकरें तो वो कहते है हमारा आंदोलन हमारे खेत व बाजार में शुद्ध उत्पादन को पहुचाने का है।

गृहस्थ के किसान राजू मौर्य कहते है कि हम कैसे सरकार को किसान विरोधी मान ले जबकि हमारी कंपनी को खड़ी करने में कृषि मंत्रालय का योगदान है रफ्तार योजना के तहत सरकार न सिर्फ पैसे दे रही है कृषि वयवसाय को बढ़ाने के लिये बल्कि तकनीकी व अन्य सहयोग कर रही है

ऐसे में जो लोग आंदोलन कर रहे उन किसानों की मंशा ठीक नही है।
शॉप ऑन व्हील के शुभारम्भ पर गृहस्थ की डायरेक्टर डॉ दीप्ति ने बताया कि होम डिलीवरी की सेवा पूर्व की तरह ही जारी रहेगी व शॉप ऑन व्हील से लोगो को अपने कॉलोनी व मुहल्लों में किसानो के नेचुरल उत्पाद खरीदने की सहूलियत होगी।

Leave a Reply