रुदौली, फैजाबाद …
जनपद के तहसील क्षेत्र रुदौली अन्तर्गत थाना पटरंगा के गांव कटघरा में पति पत्नी के बीच हुयी नोक झोंक तो पति को आया इतना क्रोध कि उसने पहले अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की, उसके बाद अपने दांतों से उसकी नाक काट ली, चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौका ए वारदात पर पहुँचे और पीड़िता को पटरंगा स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहाँ उपस्थित चिकित्सक ने कटी हुई नाक को जोड़ने से इन्कार करते हुये अपने हाथ खड़े कर दिये ।भुक्तभोगी पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दी। वारदात अंजाम देने के बाद से आरोपी पति फरार है।
पटरंगा थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुयी है। महिला अपने पिता के साथ थाने आई थी, मेडिकल परीक्षण कराया गया है, वारदात की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा । बताते चलें कि वहीं पीड़ित महिला कृष्णा ने बताया कि उनके पति जयकरन ने अपना सम्पूर्ण पांच बीघा खेत गिरवी रखकर शराब पी डाली है। जब पति शराब के नशे में घर आये तो गिरवी रखने के बाद मिले रुपयों के बारे में जब उसने पति से पूछा तो वे भड़क गए और अपशब्द कहते हुये मारने पीटने लगे। पीड़ित पत्नी ने बताया कि कहासुनी होने के बाद पति ने अपने दांत से उसकी नाक काट ली जिससे उसकी नाक कट कर अलग हो गई और वह खून से लथपथ हो गयी, शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये।
उधर ग्रामीणों ने बताया कि पति जयकरन और महिला के बीच किसी अवैध संबंध के शक को लेकर आये दिन झगड़ा हुआ करता था और आज भी यही हो हुआ था। गौरतलब है कि जब ग्रामीण महिला को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने इलाज से हाथ खड़े कर दिए तो इसकी सूचना महिला के मायकेवालों को मुरादाबाद दी गयी, जब मायके से महिला के पिता जगतप्रसाद आए तो उसे साथ लेकर पटरंगा थाना पहुचे, यहां से पुलिस तत्काल महिला को सीएचसी मवई अस्पताल ले गयी जहाँ डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।
चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि महिला की नाक अलग हो गई है जिसे जोड़ा नहीं जा सकता बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी १० वर्ष पूर्व हुई थी, उसके दो पुत्र हैं, पति कोई काम नहीं करता है, खेत बेचकर व बाकी बचे खेत को गिरवी रखकर उसे शराब पीने में खर्च कर दिया, पिछले महीने घर खर्च के लिए दो हजार रुपए उसने अपने पिता से उधार लिए थे। सारे विवाद की जड़ पति की नशाखोरी ही है।