Home अयोध्या झोलाछाप डॉक्टर के इन्जेक्शन लगाने के बाद युवक की हुई मौत 

झोलाछाप डॉक्टर के इन्जेक्शन लगाने के बाद युवक की हुई मौत 

255
0

हंगामे के बाद कथित चिकित्सक पुलिस हिरासत में 

तारुन, अयोध्या। झोलाछाप डॉक्टर इन्जेक्शन लगाने के घण्टे भर बाद 22 वर्षीय बुखार से पीड़ित युवक की मौत हो जाने पर हंगामा मच गया। तारुन थाना क्षेत्र के नंसा बाजार का मामला है। सुचना पर तीन थाने की पुलिस व सीओ बीकापुर मय फोर्स मौके पर पहुचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।आरोपी डॉक्टर को पुलिस हिरासत में रखा गया है।बाजार में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

बताया गया कि तारुन थाना क्षेत्र की नंसा बाजार में बुखार से पीड़ित एक युवक को एक झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन लगाने कुछ समय बाद मौत हो गई। जिससे एक समुदाय के लोग उग्र होकर डॉक्टर के क्लीनिक तथा बाजार में उपद्रव करने लगे।सूचना पर पहुची तीन थानों की फोर्स व क्षेत्राधिकारी बीकापुर की सूझबुझ से बड़ी घटना होने से टल गयी। आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मौके पर सुरक्षा की दृष्टि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नंसा बाजार निवासी इमरान 22 वर्ष को कई दिनों से बुखार था।जिसका इलाज बाजार के एक झोलाछाप डॉक्टर कर रहे थे। बताया गया कि मंगलवार को देर शाम करीब 8 बजे डॉक्टर के यहाँ वह इलाज के लिए दुबारा गया। डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।जिसको लेकर लोग आक्रोशित होकर डाक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। एहितयात के तौर पर बाजार में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply