Home अयोध्या पोल्ट्री फार्म को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश 

पोल्ट्री फार्म को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश 

597
0

विद्यालय जाने वाले बच्चे आ रहे है बीमारी की चपेट में…

बच्चों के स्थान पर अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन और जमकर की नारेबाजी …

बीकापुर-अयोध्या। तहसील क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। परिषदीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय से कुछ ही दूरी पर मानक के विपरीत संचालित किए जा रहे पोल्ट्री फार्म को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। विद्यालय जाने वाले बच्चे बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। बीमारी से बचाने के लिए अभिभावकों ने स्कूल में अपने बच्चों को भेजना बंद कर दिया है।

मामला बीकापुर तहसील अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र हरिंगटनगंज के चंदीपुर नगहरा ग्राम पंचायत का है। ग्राम पंचायत में करीब दो माह पूर्व पोल्ट्री फार्म का संचालन शुरू किया गया। पोल्ट्री फार्म से कुछ ही दूरी पर प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदीपुर नगहरा संचालित हैं। पिछले कुछ दिनों से प्राथमिक विद्यालय पड़री के कई बच्चे बीमार पड़ गए हैं। उल्टी दस्त बुखार से पीड़ित बच्चों में अंजू, कृष्णा, किशन, मंजू व रोशनी शामिल हैं। बताया गया कि सभी बच्चे तीन दिन से बीमारी से पीड़ित हैं।

अभिभावकों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म नजदीक और मानक के विपरीत होने के कारण पूरे गांव में प्रदूषण फैल रहा है। पोल्ट्री फॉर्म को न हटाए जाने से अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए रोक दिया है। सोमवार को दोपहर बच्चों के स्थान पर अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की

प्रधानाध्यापक देव नारायण यादव द्वारा मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम बीकापुर को दी गई है।
ग्रामीणों द्वारा प्रधानाध्यापक के माध्यम से उप जिलाधिकारी को पोल्टी फार्म बंद कराने के लिए शिकायत पत्र दिया गया है कई अभिभावकों का कहना है कि पोल्टी फार्म ना हटाए जाने पर वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से पोल्टी फार्म संचालित किया जा रहा है। क्षेत्र के जागरूक लोगों कहना है कि बच्चों के हित में पोल्ट्री फार्म का संचालन तत्काल बंद होना चाहिए।

Leave a Reply