Home अयोध्या इंग्लिश मीडियम स्कूल देवई में त्रिदिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न 

इंग्लिश मीडियम स्कूल देवई में त्रिदिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न 

516
0

ड्यौढ़ी, अयोध्या। ग्राम पंचायत देवई के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय देवई में द भारत स्काउट/गाइड संस्था के सौजन्य से कब/बुलबुल का प्रशिक्षण बेसिक स्काउट मास्टर रवि कनौजिया अध्यापक द्वारा सफलता पूर्वक त्रिदिवसीय प्रशिक्षण देवई के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वमाध्यमिक विद्यालय ड्योढ़ी बाजार के अध्यापक व शिक्षक संघ के मंत्री ज्ञान स्वरूप सिंह जी व विशेष अतिथि एन पी आर सी मैडम, पूर्व प्रधानाध्यापक श्री राम सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक देवई श्री शशिकांत गुरु जी व राकेश सिंह रहे।

ग्राम प्रधान देवई मालेन्द्र तिवारी ‘मल्ले भैया’ की अध्यक्षता में अतिविशिष्ट अतिथि व संरक्षक श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  बच्चों ने टेंट, गेट, रस्सी से गांठ निर्माण, मीनार बनाकर अपनी कला व कौशल का प्रदर्शन किया। सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन नृत्य व नाटक नशा उन्मूलन का करके सबको मोहित कर दिया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती मंजू वर्मा, सहायक अध्यापक दीपिका, बृजेश मास्टर, रीता तिवारी, गुलनाज व विद्यालय के बच्चों की रही।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवई मालेन्द्र तिवारी ‘मल्ले भैया’ ने सभी को इस सराहनीय कार्य हेतु बधाई देते हुये सबका अभिनन्दन किया तथा शुभकामनाएं देते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि आप सब निरन्तर प्रयास करते रहें, आगे बढ़ते रहें व हमारे गांव का गौरव बढ़ाते रहें। मल्ले भैया ने आगे कहा कि वे हर ऐसे कार्यों में तन मन व धन से सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply