Home अयोध्या पत्रकार बता श्रद्धालुओं व मन्दिर के पुजारी से अभद्रता करने वाले तीन...

पत्रकार बता श्रद्धालुओं व मन्दिर के पुजारी से अभद्रता करने वाले तीन युवक गिरफ्तार 

316
0

मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप का अपने को बता रहे थे पत्रकार यह तो केवल वानगी भर है, दर्जनों की संख्या में बिलबिला रहे तथाकथित पत्रकार

अमानीगंज, अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के गहनाग गांव स्थित गहनाग देव मन्दिर पर दर्शन पूजन करने पहुंचे श्रद्धालुओं एवं मंदिर के पुजारी को तीन युवकों द्वारा अपने को पत्रकार बताकर धमकाते हुए शांतिभंग करने के आरोप में रंगे हाथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए और खण्डासा थानाध्यक्ष ने पकड़े गए तीनों कथित पत्रकारोंं के विरुद्ध मन्दिर के पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, और पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गहनाग में शंकर भगवान व नाग देवता का अति प्राचीन गहनागन मंदिर स्थित है। जहाँ पर सावन महीने में विशेेेष रुप से सोमवार एवं शुक्रवार दिन श्रद्धालुओ की काफी भीड़ इकट्ठा होती है, तथा श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना भी करते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था तथा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम भी मुस्तैद की जाती है।

बताया जा रहा है कि मन्दिर के पुजारी रामविहारी तिवारी द्वारा शासन प्रशासन के आदेशों निर्देशो का पूर्णतया पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराया जाता है। विगत १३ जुलाई को मन्दिर पर तथाकथित पत्रकार (व्हाट्सप ग्रुप वाले) कुलदीप तिवारी पुत्र ओम प्रकाश तिवारी निवासी तलिया मजरे रायपट्टी थाना खण्डासा अपने २ अन्य साथियो के साथ आकर पूजा कर रहे श्रद्धालुओ को गाली गलौज देते हुए मंदिर परिसर से भगाने लगे तथा मन्दिर बन्द कराने लगे। जिस पर ड्यूटी में मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें काफी समझाया बुझाया गया परन्तु अपने को पत्रकार बताते हुए उनसे भी भिड़ने लगे।

फर्जी पत्रकारिता के मद में चूर तीनों युवक पूरी तरह आपे से बाहर हो चुके थे तथा मौके पर काफी उपद्रव करने लगे जिससे श्रद्धालुओ मे काफी रोष उत्पन्न हो गया । मंदिर परिसर में मौजूद पुलिस टीम ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया किंतु मामला बढ़ता ही गया और तीनों युवक श्रद्धालुओं तथा मंदिर पुजारी पर रौब गालिब करते रहे।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर मंदिर परिसर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित एवं उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा मंदिर परिसर में उपद्रव मचा रहे तीनों तथाकथित पत्रकारों को पकड़ कर थाने ले गए। घटना के बाद मंदिर के पुजारी रामविहारी तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम सरौली थाना खण्डासा द्वारा पकड़ेेे गए तीनों तथाकथित व्हाट्सएप मोबाइल पत्रकारों के विरूद्ध मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी गई, जिसके आधार पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने तीनों आरोपी युवकों कुलदीप तिवारी, विधिचन्द कौशल एवं पंकज मिश्रा के खिलाफ धारा 352, 504 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए पकड़े गए तीनों आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव तथा कांस्टेबल यशवीर सिंह शामिल रहे। बताते चलें कि पुलिस के हत्थे चढ़े यह तीन युवक तो मात्र वानगी भर हैं। दर्जनों की संख्या में क्षेत्र में मोबाइल पत्रकार घूम घूम कर गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं और पत्रकारिता जगत को बदनाम कर रहे हैं।

Leave a Reply