अयोध्या। राम मंदिर निर्माण की तिथि की घोषणा होने के बाद देश के सभी पवित्र तीर्थ स्थलों से मिट्टी व जल अयोध्या पहुंच रहे हैं इसके साथ ही मंदिर निर्माण के लिए दान देने वाले दानदाताओं ने प्रक्रिया तेज कर दी है। देश भर से बड़ी संख्या में लोग सोने व चांदी का दान अयोध्या भेज रहे हैं, जिसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दानदाताओं से अपील की है कि मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए सोने-चांदी नहीं धनराशि की आवश्यकता होगी इसलिए अपना सहयोग धनराशि के रूप में दें।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अयोध्या कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक पांच अगस्त को मंदिर निर्माण की घोषणा होने के बाद ही देश के विभिन्न हिस्सों से डाक द्वारा जल और मिट्टी आ रही है। लगभग सौ पवित्र स्थानों की जल और मिट्टी हम अब तक इकट्ठा कर चुके हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने कहा कि पांच अगस्त हिंदुस्तान का समाज दुनिया मे रहने वाला भारतीय एक त्योहार के रूप में मनाएगा। ट्रस्ट ने अतिथियों की सूची की तैयार कर पीएमओ कार्यालय भेज रहा। पीएमओ कार्यालय संख्या को करेगा तय।कोरोना में जो सरकार के डायरेक्सन है उसी के अनुसार संख्या होगी।
उन्होंने अपील की है कि राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वाले दाता चांदी की शिलाओं को दान में नही दें दानदाता, चांदी की जगह बैंक में धन दें उनके मुताबिक ट्रस्ट के पास बैंक में बड़ा लॉकर नही है, और न ही ट्रस्ट के पास सोने व चांदी की गुडवत्ता की जांच की व्यवस्था नही, राम मंदिर निर्माण के लिए बैंक में धन की आवश्यकता है। उनसे निवेदन है कि वह उसी मूल्य का धन बैंक में जमा करें ।