फैज़ाबाद : विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र के विधायक गोरखनाथ बाबा के संयोजन में चल रही ‘मोदी योगी विकास रथ यात्रा’ के चतुर्थ दिवस पर मिल्कीपुर विधानसभा के हैरिंग्टनगंज विकासखण्ड के पारा ताजपुर, नियामतपुर, सोनवर्षा, गयासुद्दीनपुर, सिंधुतारा, चमेला आदि ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा की गयी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए। उक्त अवसर पर विधायक ने कहा की भारत देश के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना बहुत आवश्यक है। विश्व के मानचित्र पर जो हिन्दुस्थान का स्वरूप आज है, उसमें प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अहम रोल है।
ग्राम-पंचायत पाराताजपुर में विद्युत तारों को जर्जर अवस्था में देख विधायक विफ़र उठे, उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को दो दिन के अन्दर विद्युत तार ठीक कराने के निर्देश दिए व नियामतपुर सोनबरसा सम्पर्क मार्ग जर्जर स्थिति में होने की शिकायत ग्रामीणों ने की जिसे अतिशीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन विधायक जी के द्वारा दिया गया। ग्राम-पंचायत गयासुद्दीन पूर्व में प्रधानमंत्री आवास की सूची में गड़बड़ी को लेकर विधायक ने ग्राम सचिव व रोजगार सेवक को उक्त सूची शुद्ध करने के निर्देश दिए, और कहा कोई भी गरीब आवास से वंचित नहीं रहना चाहिए, अगर कोई गरीब आवाज से वंचित रहा तो उसके पूर्ण रूप से जिम्मेदार ग्राम सचिव होंगे, और उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। विकास रथ यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र त्रिपाठी, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, प्रधान विनय सिंह राणा, पवन तिवारी, विवेक पांडेय, अजय तिवारी, धर्मचंद अग्रहरि, अखिलेश दुबे, महेश पासवान, राजन बाबा, कृष्णा सिंह आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।