रुदौली, फैज़ाबाद
कानपूर से रुदौली आ रही इंडिगो कार को ओवरटेक करते समय अनियन्त्रित ट्रक ने थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी अन्तर्गत दादरी के निकट भयंकर टक्कर मार दी जिसमें रुदौली नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सुरेश कुमार यज्ञसैनी के छोटे भाई महेश यज्ञसैनी व उनकी पत्नी आशा देवी सहित कानपूर निवासी महेश यज्ञसैनी के रिश्तेदार गुरुदीन की दर्दनाक मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली अन्तर्गत पुराना बाजार (कोठी) रूदौली निवासी महेश कुमार यज्ञसैनी उम्र ५६ वर्ष कानपूर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे, बीती रात अपनी पत्नी आशा देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कानपूर से वापसी करते समय जैसे ही उनकी कार बाराबंकी के थाना सफदरगंज अंतर्गत दादरी के निकट पहुँची तभी ओवरटेक कर रहे अनियन्त्रित ट्रक ने इंडिगो कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में सवार महेश कुमार व कानपूर से आ रहे उनके रिश्तेदार की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि महेश की पत्नी ने ट्रामा सेंटर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। कार में सवार चार लोग घायल हो गये। घटना की सूचना जैसे ही रूदौली आयी तो पूरे परिवार व उनके चाहने वालों में कोहराम मच गया, काफी संख्या में लोग उनके आवास पर एकत्रित हो गये।
मृतक के भाई अशेष कुमार व परिवार के अन्य सदस्यों ने घटना स्थल पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया व शव का पोस्टमार्टम कराके रूदौली लाये। घायलों में मुन्ना गुप्ता, लक्ष्मी, जीतू व प्रियांशु शामिल हैं, जिनमें दो घायलों को प्रथम उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी और दो का इलाज चल रहा है।
विधायक रामचंद्र यादव, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियां, चेयरमैन जब्बार अली, पूर्व चेयर मैन अशोक कसौंधन, आशीष वैश्य, बुधराम, कुलदीप सोनकर, शिवराम यज्ञसैनी, अतीक खान, ग़ज़ाली मियां, इरफ़ान खान, अमित कुमार गर्ग भग्गू, ग़ुलाम अन्सारी, मालिक अंसार, तारिक़ रुदौलवी, उस्मान अन्सारी, चौधरी मतीन, शरीफ असलम, दीप रस्तोगी, अतीक बेकरी, सुशील गुप्ता, रिज़वान अली बचऊ, शिव प्रकाश कसौंधन आदि लोगो ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है ।