Home अयोध्या अयोध्या में लगी ट्रू नाट मशीन, एक दिन में कर सकती है...

अयोध्या में लगी ट्रू नाट मशीन, एक दिन में कर सकती है 40 से 45 लोगो की कोरोना जांच

280
0

एक बार मशीन ले सकेगी चार लोगो को नमूना, एक घंटे में उपलब्ध होगी रिपोर्ट 

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु ट्रू नाट मशीन अब लोगो के लिए उपलब्ध होगी। मशीन से एक बार में चार लोगों का नमूना लिया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट एक घंटे बाद उपलब्ध हो जाएगी। इस मशीन से एक दिन में 40 से 45 लोगों की जांच किया जा सकता है।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मंगलवार को ट्रू नाट मशीन के साथ अमृत बॉटलर्स की तरफ से लगवाई गई दो हाईमास्ट लाइटों का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कॉलेज हाल के गेट पर स्थापित कोविड हेल्प डेस्क का अवलोकन किया तथा यंहा पर लगी स्कैनिंग मशीन से अपना स्कैन करवा कर उसकी खासियत के बारे में भी पूरी तरह से जानकारी लिया।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा किचन में जाकर मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन व उसकी व्यवस्था को देखा।हेल्थ केयर वर्कर्स को दी जा रही ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के संबंध में ईसीसीएस के माध्यम से अनुभवी चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों से जानकारी लेने हेतु स्थापित वार्ड को भी देखा तथा इसके क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा अनुभवी डॉक्टरों द्वारा टेलीफोन के माध्यम मरीजों को उपलब्ध कराने हेतु स्थापित टेलीमेडिसिन रूम का भी अवलोकन किया जिसमें चिकित्सा के विभिन्न विभागों के कुल 12 डॉक्टरों तैनात किए गए हैं जो अपने-अपने विभागों से जुड़े हुए मरीजों को टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।उन्होंने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के द्वारा आइसोलेशन वार्डों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज में एनसीआर वार्ड के बारे में भी जानकारी ली गई तथा उसे संचालित करने को कहा गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में गिने-चुने कोविड लेवल-3 चिकित्सालयों में से यह एक है जहाँ पर कोविड के इलाज हेतु बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।इस अवसर पर उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं उनके स्टाफ से कहा कि वे चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराते समय स्वयं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दें। वहीं अमृत बॉटलर्स की तरफ से लगवाए गए हाईमास्ट की पहल की सराहना करते हुए फैक्ट्री की तरफ से आए हुए अधिकारी अर्जुन दास व अन्य का आभार जताया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार, सीएमएस डॉ अरविंद सिंह, मैटरन राधिका सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply