तारुन-अयोध्या। जनपद के तारुन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा तारडीह में बिजली के करंट की चपेट में आने पच्चीस वर्षीय अविवाहिता युवती की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवती की मौत से आहत पिता व भाई की हालत गंभीर हो गई, जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र निषाद ने बताया कि ग्राम सभा निवासी सियाराम यादव की पुत्री सावित्री यादव उम्र लगभग पच्चीस वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। मंगलवार को घर पर वह अकेली थी। भाई दुकान पर गये हुए थे, जबकि माता-पिता खेत पर गये थे। युवती कमरे के अन्दर गर्मी से राहत पाने के लिये पंखा लगा रही थी। इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आ गई। जिसके कारण वह जमीन पर गिर पड़ी इसी दौरान उसकी मौत हो गई। कमरे में लगे तार टूटने के कारण शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे युवती बुरी तरह झुलस भी गई। यही नही, कमरे के अंदर रखा सामान भी जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया गया कि इस दर्दनाक हादसे से पिता सियाराम यादव व वीरेन्द्र तथा विजय की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक वीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन लाश का पोस्टमार्टम नही कराना चाहते थे। ग्रामीणों की सहायता से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।