अमानीगंज, अयोध्या। डीआईजी / एसएसपी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खंडासा पुलिस को चोरी के माल एवं तमंचे सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हाथ लग गई है थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने पकड़े गए दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व एवं थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में गठित पुलिस टीम अपराधियों की पकड़ धड़ में जुटी थी जिस के क्रम में गठित पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेम शंकर पांडे को मुखबिर द्वारा दो संदिग्ध युवकों के थाना क्षेत्र स्थित कलुआमऊ गांव के पास मौजूद होने की सूचना मिली।जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक प्रेम शंकर पांडे अपने साथ हमराही सिपाहियों निलेश कुमार यशवीर सिंह एवं अभिषेक यादव को लेकर मौके पर पहुंच गए और दोनों युवकों को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान युवकों के पास से एक 12 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिसिया पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों के कब्जे से चोरी किया हुआ एक अदद सोने की चेन, 1 जोड़ी सोने की झुमकी, सोने की एक बेसर और 1 जोड़ी चांदी की पायल बरामद हुई। पकड़े गए दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट एवं पहले से दर्ज चोरी के मुकदमे धारा 457, 380 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया गया।