Home अयोध्या अचानक हुये लापता अलग-अलग गांव से दो किशोर

अचानक हुये लापता अलग-अलग गांव से दो किशोर

496
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

खंडासा, फैजाबाद
थाना क्षेत्र खंडासा अन्तर्गत दो अलग-अलग गांवों से दो किशोर विगत २१ अक्टूबर से लापता हैं। उनके परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद भी जब उक्त दोनों किशोर नहीं मिले तो थाना खंडासा में उनकी गुमशुदगी की सूचना पर रपट दर्ज की गई है।

हमार पूर्वांचल
गुमशुदा उपेंद्र यादव उर्फ शिवम

अटेसर निवासी उपेंद्र उर्फ शिवम पुत्र भवानीफेर उम्र १४ वर्ष २१ अक्टूबर को साइकिल से शाम ३ बजे घर से निकला था तभी से उसका कोई पता नहीं चल सका है। उपेंद्र आई डी जे पी पब्लिक स्कूल सराय धनेठी में सातवीं कक्षा का छात्र है, काफी खोजबीन करने के बावजूद किशोर का पता न चलने पर पिता भवानीफेर द्वारा थाना खंड़ासा में मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कराई गयी हैी।

वहीं राहुल यादव पुत्र केदारनाथ यादव उम्र १४ वर्ष मूल रूप से थाना इनायतनगर के गांव परसवां पूरे वक्तावर का निवासी है।

हमार पूर्वांचल
गुमशुदा राहुल यादव

राहुल अपने मामा के यहां थाना खंडासा क्षेत्र अन्तर्गत रौतावां गांव में आया हुआ था, २१ अक्टूबर को दिन में १२:३० बजे अपने घर के लिए साइकिल से निकला था लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो घरवाले खोजबीन करने में लग गये, काफी खोजबीन करने के बाबजूद पता न चलने पर किशोर की गुमशुदगी उसके मामा सीताराम द्वारा थाना खड़ासा में मंगलवार को दर्ज कराई गयी है। राहुल दरबारी लाल इंटर कॉलेज कलुवामऊ मौका छात्र है । क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गुमशुदा दोनों किशोर एक दूसरे से परिचित थे। थानाध्यक्ष खंडा़सा अवनीशकुमार चौहान ने बताया कि दोनो किशोरों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस तत्परता से तलाश में जुटी है।

Leave a Reply