अयोध्या। नयाघाट स्थित राम की पैड़ी में मंगलवार को स्नान करने गए दो युवक पानी का बहाव तेज होने के नाते डूब गए। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर में ही डूबे दोनों युवकों को पैड़ी से बाहर निकाल लिया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों युवकों को श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।
मंगलवार को बाईपास किनारे स्थित धर्मू का पुरवा निवासी ओमप्रकाश यादव का पुत्र अमन और दंतधावन कुंड क्षेत्र निवासी द्वारका प्रसाद का पुत्र राजन स्नान करने के लिए सरयू नदी गए हुए थे। खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू के विकराल रूप को देख कर दोनों युवक रामकी पैड़ी में स्नान को चले गए। रामकी पैड़ी के पानी का भी जलस्तर बढ़ गया है और गहराई ज्यादा हो गई। इस बात से अंजान दोनों युवक पैड़ी में स्नान कर रहे थे, तभी अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से दोनों युवक कुछ दूर बह गए और पैड़ी की गहराई में चले गए। स्थानीय लोगों ने युवकों को बचाने के लिए शोर मचाया। जैसे-तैसे दोनों युवकों को कुछ देर बाद पैड़ी से बाहर निकाल लिया गया और श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी सुरेश पांडेय ने बताया कि उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। आग्रह पर युवकों का शव परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।