Home अयोध्या बालू लदी ट्रक को अज्ञात चोरों ने असलहे के बल लूटा, अज्ञात...

बालू लदी ट्रक को अज्ञात चोरों ने असलहे के बल लूटा, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

324
0

कुमारगंज, अयोध्या। बालू लदी ट्रक को अज्ञात चोरों ने असलहे के बल पर गायब कर दिया। काफी तलाश के बाद भी ट्रक का कोई सुराग नहीं लग पाया। ट्रक चालक ने पुलिस को सूचना दी, ट्रक चालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की कर शुरू कर दी है।

प्राप्त समाचार के अनुसार ट्रक चालक सत्येंद्र यादव पुत्र राम नारायण यादव ग्राम कनकठा थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार अपने गांव के ही सुरेंद्र यादव पुत्र हीरा यादव की टाटा 14 चक्का ट्रक बीआर24जीए8765 से डेहरी सासाराम बिहार से बालू लाकर बीते शनिवार 19सितंबर कि सुबह 5:00 बजे अयोध्या जनपद के खजुराहट श्री धर्म कांटा पर पहुंचा था जहां से रंजीत कुमार शुक्ला पुत्र सर्वदत्त शुक्ला निवासी महावांं व संतोष तिवारी पुत्र अंबिका तिवारी निवासी तिवारीपुर पोस्ट देवापुर थाना बीकापुर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 87 56 2444 71 द्वारा बालू खरीदा गया तथा खरीदे गए बालू को कुमारगंज से लगभग तीन से चार किलोमीटर आगे ले जाने के लिए कहा गया।

ट्रक चालक दोपहर करीब 1:00 बजे उक्त अज्ञात व्यक्ति व दो, तीन और अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ने गोविंद सिंह ब्रिक फिल्ड( ईट भट्ठा) ग्राम सराय बरग्घा तौधिकपुर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर पर खड़ा कराकर जबरदस्ती ट्रक चालक को कार में बैठा कर ले कर चले गए और दिनभर गाड़ी में बैठा कर इधर उधर घुमाते रहे शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे सुल्तानपुर फैजाबाद मार्ग पर ट्रक चालक को छोड़कर चले गए ट्रक चालक जब ईट भट्टे पर पहुंचा कर देखा तो वहां पर ट्रक मौजूद नहीं था। जिसके चलते उसने पीआरबी पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज नित्यानंद सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर इंद्रेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ रात भर खोजबीन करते रहे लेकिन ट्रक का कहीं पर कोई सुराग नहीं मिल सका।

घटना की जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना करते हुए ट्रक चालक से भी पूछताछ की। घटना के संबंध में जब एसपी ग्रामीण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी करने के लिए सर्विस लांस का भी सहारा लिया जा रहा है बहुत जल्द गठित टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply