अयोध्या। शिक्षा विभाग में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद शासन ने फर्जी शिक्षकों व कर्मचारियो पर नकेल कसने के लिए सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को तारुन व बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों व कर्मचारियो का शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन सिविल लाइन क्षेत्र स्थित सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय पर शुरू हुआ। चौकाने वाली बात तो ये रही की बड़ी संख्या में उमड़े शैक्षिक कर्मचारियो के सत्यापन का कार्य कर रहे कर्मचारी बिना मास्क के ही नज़र आए। जब कैमरे में बिना मास्क के तस्वीरें आने लगी तो कर्मचारियो ने आनन-फानन में मास्क लगाने शुरू कर दिए।
ग़ौरतलब है कि पिछले दिनो अनामिका शुक्ला के नाम से दर्जनो जगह नौकरी करते हुए एक महिला का फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी और असली अनामिका को नौकरी मिल पाई थी। इस प्रकरण के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षक व कर्मचारियो के सभी दस्तावेजों के सत्यापन के लिए आदेश जारी किया था। जिसके क्रम में आज तारुन व बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयो के शिक्षक व कर्मचारियो के शैक्षिक प्रमाणपत्रो के मूल कापियों का सत्यापन किया गयाहै। जिसके संबंध में सभी के मूल प्रमाण पत्र जमा करवा लिये गए हैं और उसके एवज में उन लोगों को फोटो कॉपी दी गई है। संबंधित विश्वविद्यालय व संबंधित बोर्ड से सभी के प्रमाण पत्र सत्यापित किए जाएंगे।