Home अयोध्या विद्यार्थियों से माल ढुलाई का वीडियो हुआ वायरल, होगी जांच

विद्यार्थियों से माल ढुलाई का वीडियो हुआ वायरल, होगी जांच

330
0

मवई-अयोध्या। विधानसभा रुदौली अन्तर्गत विकासखण्ड मवई में शिक्षा विभाग में शिक्षकों का एक और नया कारनामा प्रकाश में आया है, जिसे देख कर पैरों तले जमीन खिसक जायेगी। एक ओर सूबे सरकार जहां शिक्षा विभाग को लेकर नए-नए नियम ला रही है व शिक्षा विभाग में नए-नए सुधार कर रही है, वहीं अध्यापक बेखौफ होकर नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं।

खबर प्राथमिक विद्यालय नैय्यामऊ से है जहां पर बच्चों को मां-बाप विद्यालय भेजते हैं पढ़ने के लिए लेकिन स्कूल प्रशासन उन्हें पढ़ाने के बजाय उनसे मजदूरों की तरह राशन ढुलाई करवाते नजर आ रहे हैं। जबकि वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है नौनिहाल किस तरह साइकिल से राशन ढुलाई कर रहे हैं, और वीडियो में यह भी साफ-साफ दिख रहा है कि अन्य बच्चे भी रोड पर दौड़ते नजर आ रहे हैं जबकि रोड पर फर्राटे मारते गाड़ी मोटर भी चल रहे हैं। अगर नौनिहाल किसी दुर्घटना का शिकार हो गए तब यह जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी? वहीं इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी मवई का कहना है मामला संज्ञान में आया है सोमवार को मामले की जांच की जायेगी।

Leave a Reply