Home अयोध्या लॉक डाउन को ठेंगा दिखा कर गांव – गांव घूम रहे सब्जी...

लॉक डाउन को ठेंगा दिखा कर गांव – गांव घूम रहे सब्जी विक्रेता, दे रहे कोरोना संक्रमण को दावत 

309
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

अमानीगंज-अयोध्या। कोरोना संकट के चलते समूचा देश देश लॉक डाउन है। प्रशासन द्वारा भी जनता को उक्त ख़तरनाक वायरस के बारे में जागरूक किया जा रहा है। हमारे डॉक्टर्स और पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार जनता की सेवा में लगे हुए हैं। देश के प्रधानमन्त्री द्वारा भी विभिन्न माध्यमों से अपील की जा रही है कि देशवासी कृपया लॉक डाउन का पालन करें और स्वयं को सुरक्षित व स्वस्थ रखें। परन्तु पीएम तथा सीएम की हिदायतों को ताक पर रखते हुए अमानीगंज विकास खण्ड के गांवों में कई सब्ज़ी विक्रेता दरवाजे-दरवाजे पर घूम-घूम कर सब्जियां बेचते देखे जा सकते हैं। इन सब्ज़ी विक्रेताओं के चेहरे पर न ही मास्क होता है न ही हाथों में ग्लब्स।

सूत्रों के अनुसार इनमें से कई ऐसे भी हैं जो अपने गांव में पिछले दिनों दिल्ली या मुम्बई से आये हुए हैं, और अब गांव – गांव घूम कर सब्ज़ी बेचने का धन्धा कर रहे हैं। इन सब्ज़ी विक्रेताओं की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड १९ के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है ।

Leave a Reply