Home अयोध्या छुट्टा जानवरों के आतंक से पीड़ित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की...

छुट्टा जानवरों के आतंक से पीड़ित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की फरियाद

322
0

बीकापुर-अयोध्या। स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना हैदरगंज अन्तर्गत ग्रामसभा बैतीकला में बुधवार की सुबह लगभग ६ बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हैदरगंज चौरे मार्ग पर स्थित बैंती गांव के पास सड़क पर जाम लगा दिया । कई घंटे तक यह जाम लगा रहा। किसी ने इसकी सूचना जिलाधिकारी सहित हैदरगंज थाने को दे दी। सूचना पर पहुंचे हैदरगंज के सिपाहियों ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। इस दौरान शान्तिपूर्ण ढंग से ग्रामीणों ने कई घंटों तक जाम लगा रखा।  तहसील और ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान ने तत्काल जाम को खुलवा दिया और ग्रामीणों की मांग पूरी करने की बात कही।

इसी दौरान हल्का लेखपाल अनंतराम यादव, ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया, एडीओ पंचायत बीकापुर रविंद्रनाथ तिवारी भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की समस्या को सुनकर उनसे तत्काल निदान की बात कही।  तत्काल जाम लगाए ग्रामीणों ने राहगीरों को आने-जाने के लिए रास्ता खोल दिया।

ग्रामीणों ने मौजूद अधिकारियों को बताया कि तहसील की सबसे बड़ी ग्राम सभा बैंती है। परन्तु यहां पर गौशाला का निर्माण नहीं कराया गया। जिसके चलते हम लोगों की सैकड़ों बीघा खेती गोवंश चर रहे हैं। और ऊपर से बाहरी गाड़ियों द्वारा यहां पर गोवंश को चुपके से रात के अंधेरे में लाकर छोड़ा जा रहा है। जो हम लोगों के लिए और मुसीबत बढ़ाने का काम कर रहे हैं

Leave a Reply