Home अयोध्या हिंसक जानवर की आमद से क्षेत्र के लोगों में पसरा खौफ़ 

हिंसक जानवर की आमद से क्षेत्र के लोगों में पसरा खौफ़ 

367
0

कुमारगंज, अयोध्या। हिंसक जानवर की आमद ने गाँव के लोगों मैं खौफ पैदा कर दिया है वन रेन्ज कुमारगंज क्षेत्र के जंगल में करीब एक पखवाड़े से एक हिंसक जानवर के देखे जाने की खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीँ इस हिंसक जानवर ने गाँव के आस पास इलाकों में शिकार करना भी शुरू कर दिया है।

बीते शुक्रवार की रात अमावा छिटन गांव में एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रात में ही गांव से सटे जंगल में कांबिंग की थी लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा था। शनिवार की रात में हिंसक जानवर ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के हिरणावती छात्रावास के परिसर में हिरन को निवाला बना लिया विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों की सूचना पर मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप सिंह ने सुरक्षाकर्मियों के साथ छात्रावास पहुंचकर हकीकत को देखते हुए पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव को दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने हिरन के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही हिंसक जानवर के पग चिन्हों की बारीकी से जांच-पड़ताल की जांच पड़ताल में हिंसक जानवर के पंजों के चिन्ह दिखायी दिए।जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे उप प्रभागीय वन अधिकारी एके सिंह ने भी हिंसक जानवर के पद चिन्ह और घटनास्थल का जायजा लिया। दूसरी ओर श्री सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि किस हिंसक जानवर ने हिरन पर हमला किया था।

Leave a Reply