Home बलिया “विरेन्द्र सिंह” के पहुंचते ही “मस्त” हुई बलिया

“विरेन्द्र सिंह” के पहुंचते ही “मस्त” हुई बलिया

1491
0

बलिया जिले को बागी बलिया के नाम से पुकारा जाता है, क्योंकि अंग्रेजी हूकूमत में बलिया के सपूत मंगल पाण्डेय सहित तमाम लोगों ने आजादी की बिगुल फूंका था। भारतीय लोकतंत्र में भी बलिया का योगदान चन्द्रशेखर जैसे क्रान्तिकारी प्रधानमंत्री का रहा। उसी बलिया लोकसभा से जब भदोही सांसद विरेन्द्र सिंह को लोकसभा चुनाव में उतारा गया तो उनका विरोध किया गया। लेकिन यह विरोध चंद लोगों का ही था न कि बलिया की जनता का, यह साबित तब हो गया जब प्रत्याशी बनने के बाद विरेन्द्र सिंह बलिया पहुंचे और बलिया श्मस्तश् हो गयी। बलिया के लोगों ने यह जता दिया कि उनकी माटी के सपूत को विरोध भले ही उनके कर्मक्षेत्र भदोही में रहा हो किन्तु बलिया अपने लाडले सपूत के लिये पलक पांवड़े बिछायी बैठी थी।

श्री सिंह के बलिया पहुंचते ही पूरा हूजूम उनके स्वागत को उमड़ पड़ा और उन्हें यह अहसास भी करा दिया कि श्री मस्त के दिल्ली का काफिला अबकी बार बलिया से निकलेगा। बलिया लोकसभा क्षेत्र के घोषित प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रथम आगमन पर जनपद में जोरदार स्वागत हुआ। जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, मोहम्मदाबाद की विधायक अलका राय, नगर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल तथा बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह संग कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। साथ ही वीरेंद्र सिंह मस्त को लेकर चल रही सारी अटकलों पर विराम लग गया।

भाजपा प्रत्याशी मस्त का काफिला गाजीपुर की ओर से सडक मार्ग से जिले में पहुंचा। जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही फेफना विधानसभा के धर्मापुर चट्टी पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया और नारेबाजी कर माहौल भाजपामय कर दिया। स्वागत करने वालों में प्रधान दीपक सिंह, मुनीब राजभर, कालिकांत राय, अश्वनी सिंह, संतोष सिंह, परमा पांडेय आदि कार्यकर्ता थे।
चितबड़ागांव में पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायन कनकन, सुमन सिंह, मोतीचंद गुप्ता, शशिकला तिवारी, अमरजीत सिंह, डब्बू सिंह,कमलेश सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, श्रीनारायण तिवारी आदि लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद काफिला चितबड़ागांव मोड़ पर पहुंचा जहां नरहीं गांव के प्रधान बब्बन राय, अनूप राय, धीरज सिंह, सूर्यदेव राय, सुनील राय, राजेश सिंह, लड्डू सिंह, हरगोविंद सिंह, भरत राय, अवधेश सिंह, राजेश राय , हिमांशु राय आदि ने स्वागत किया। फेफना तिराहा पर उपेंद्र पांडेय, टुनटुन उपाध्याय, विजय गुप्ता, विजय वर्मा, नंदलाल सिंह, प्रेमनाथ सिंह, भोला ओझा, अभय वर्मा, भुवाल सिंह, गीता चैहान, मुन्ना सिंह, शिवलोचन यादव आदि ने मस्त को फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद काफिला कपूरी स्थित कपिलेश्वरी भवानी मंदिर पर रुका जहां मस्त ने कपिलेश्वरी भवानी का दर्शन किया।

सागरपाली में मुन्ना बहादुर सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संजय दुबे, कमलेश सिंह, बबलू पांडेय, दया दुबे, जवाहिर सिंह आदि ने स्वागत किया। काफिला के सदर विधानसभा में प्रवेश होने पर नसीराबाद में मंत्रोचार व शंख वादन के साथ धार्मिक रीति रिवाज से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद सैकड़ों वाहनों के साथ चल रहे मस्त का माल्देपुर मोड़, बहेरी, चित्तू पांडेय चैराहा पर जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद सतीश चंद्र कॉलेज पर तारकेश्वर पांडेय की प्रतिमा तथा कदम चैराहा पर मंगल पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। काफिला महर्षि भृगु मंदिर पहुंचा जहां मस्त ने पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply