अयोध्या- फैजाबाद
सेन्ट्रल शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम लला के दर्शन करने के उपरान्त बड़ा बयान देते हुये कहा कि भगवान श्री राम जी ने स्वप्न में आकर धनुषधारी के रूप में हमें दर्शन दिये, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है उन्होंने आगे कहा कि उक्त केस की सुनवाई शुरू हो रही है और इस मामले में हम हिन्दू पक्षकारों से भी मुलाकात करके चर्चा करेंगे । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्षकारों से मुलाकात का कोई मतलब नहीं है और राम भक्तों के जज्बात को देखकर हमें अपार प्रसन्नता हो रही है
मुग़ल आक्रान्ता बाबर के पैरोकारों द्वारा हिन्दुओं पर हो रही ज्यादती को दुःखद बताया और कहा कि मज़हब को फॉलो करने वाले सर्वप्रथम इन्सान बनें, इन्सानियत के बाद धर्म को अख्तियार करें, और धर्म में हिन्दुस्तान, मुहब्बत तथा इन्सानियत भी होनी चाहिए । बताते चलें कि उन्होंने ऑल इण्डिया पर्सनल लॉ बोर्ड को कट्टरपंथी करार देते हुये असदुद्दीन ओवैसी को बिना मूछ वाला रावण बताया और कहा कि कट्टरपंथी भगवान राम से दुश्मनी पर आमादा हैं और श्री राम के भव्य मन्दिर के निर्माण में रोड़ा बन रहे हैं जो अत्यन्त दुःखद है । उन्होंने बातचीत करते हुये आगे कहा कि हम अयोध्या के संत महंतों से भी मिलकर इस विषय पर व्यापक चर्चा करेंगे ।