Home अयोध्या हम प्यार करने वाले हैं, कोई गैर नहीं 

हम प्यार करने वाले हैं, कोई गैर नहीं 

780
0

अमानीगंज, अयोध्या। कॉलेज के समय में हुई दोस्ती जब प्यार में बदली तो कब साल महीने दिन बीत गये इसका पता ही नहीं चला, और प्यार जब परवान चढ़ा तो परिजनों ने पहरा बैठा दिया, तो प्रेमिका एक दिन घर छोड़कर प्रेमी से मिलने उसके पास पहुंच गई। प्रेमिका के घर वालों ने जब प्रेमी और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो प्रेमी और प्रेमिका नाटकीय रूप से थाने पर प्रस्तुत हुए और थाने पर आकर दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खायीं।  पुलिस ने भी प्रेमिका के कोर्ट में १६४ के बयान के बाद दोनों को साथ – साथ रहने की अनुमति प्रदान कर दी।

प्रकरण मिल्कीपुर तहसील के कुमारगंज थाना क्षेत्र का है जहां के निवासी अमित पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय निवासी पूरे भोगई अमावा छीटन थाना कुमार गंज का सम्बन्ध कॉलेज के दिनों में कोमल यादव पुत्री मनोज यादव गांव बरई पारा थाना कुमारगंज से हो गया और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।  दोनों मोबाइल फोन पर बात करते रहे। कोमल जहां खण्डासा थाना क्षेत्र के अमावा सूफी गांव में संचालित एक महाविद्यालय में एमएससी सेकंड ईयर की छात्रा है वहीं अमित चंडीगढ़ में इण्टर के बाद पढ़ाई छोड़ कर नौकरी करता है।

कोमल की शादी बगल के ही एक गांव से परिजनों ने तय की थी। शादी की तिथि करीब आते ही कोमल अपने प्रेम को पाने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गई जहां से दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली ६ मार्च २०१९ को कोमल अपने घर से स्कूल जाने के लिए कह कर निकली थी जिसके बाद परिजनों ने ९ अप्रैल को थाना खण्डासा में अमित पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया पुलिस की सख्ती के बाद दोनों २१ अप्रैल की शाम थाना खण्डासा आये थे। थानाध्यक्ष खण्डासा प्रह्लाद सिंह ने बताया कि दोनों बालिग हैं और दोनों एक साथ रहना चाहते हैं।

पुलिस एवं पत्रकारों के सामने दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई और कहा कि हम प्यार करने वाले कोई गैर नहीं। इसके बाद पुलिस ने बालिका का १६४ के अन्तर्गत कोर्ट में बयान भी कराया जहां उसने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही। दोनों के परिजन मुंह लटकाए थाने पर बैठे रहे और अंत में प्यार की जीत हुई क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह – तरह की चर्चायें भी गर्म हैं।

Leave a Reply