Home अयोध्या जब सीएचसी अधीक्षक पर भड़क गयीं विधायक, बोलीं महिला होने का न...

जब सीएचसी अधीक्षक पर भड़क गयीं विधायक, बोलीं महिला होने का न उठाया जाये लाभ

434
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़

सोहावल-अयोध्या : सोहावल क्षेत्र की ग्रामपंचायत मोइया कपूरपुर में आयोजित आयुष्मान भारत बीमा कार्ड वितरण समारोह में उस समय हड़कम्प मच गया जब कार्यक्रम के अन्त में पहुँचे सीएचसी सोहावल अधीक्षक पर बीकापुर विधायक भड़क गई तथा उनके क्रियाकलाप की शिकायत शासन स्तर पर करने की बात सार्वजनिक रूप से कही। बताते चलें कि आज मोइया कपूरपुर में आयुष्मान बीमा कार्ड का वितरण ५०० लाभार्थियों में विधायक शोभा सिंह के हाथों होना था, जिसकी सूचना सभी सम्बंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह द्वारा पहले से ही दे दी गई थी। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम होने के बाद भी सीएचसी सोहावल अधीक्षक अवधेशकुमार सिंह जब कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो विधायक का माथा ठनका और उन्होंने दूरभाष के जरिए उनके न आने पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि मैं महिला हूँ इसीलिए आप मेरे कार्यक्रमों में रुचि नहीं रखते हैं। विधायक की फटकार सुनते ही भागते हुए जब सीएचसी अधीक्षक कार्यक्रम के अन्त में मौके पर पहुँचे तो उनकी क्लास जमकर विधायक शोभा सिंह चौहान व उनके प्रतिनिधि सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव ने सार्वजनिक रूप से ली, तथा इस लापरवाही की शिकायत शासन स्तर पर करने की बात कही। इस पर सीएससी अधीक्षक अवधेशकुमार सिंह ने अपनी सफाई रखते हुए कहा कि वे रूबेला टीकाकरण के निरीक्षण में व्यस्त थे।

कार्यक्रम में लाभार्थी सूर्यबली, रामचरण, जोहर, सीताराम, बकरीदी, कश्मीरी सहित लगभग ५०० लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा स्कीम गोल्डन कार्ड वितरित करने के पश्चात शोभा सिंह चौहान ने वहाँ उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों किसानों छोटे व्यापारियों के हितार्थ अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत कर उनका हर स्तर पर सहयोग करने में लगे हुए हैं। इस योजना में चयनित होने वाले लाभार्थियों व उनके परिवारों को बीमार होने पर पांच लाख तक का इलाज सरकार मुफ्त करेगी। कार्यक्रम को उनके अलावा सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव, ज्ञान स्वरूप सिंह भानुप्रताप सिंह, निजामुद्दीन खान व प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नुसरत अली, मोहम्मद हक्कानी, धन्ना सिंह, राम बख्श सिंह, रमेश सिंह, अतुल श्रीवास्तव, सोनू पांडे, ओम प्रकाश सिंह, मोहम्मद अमीन, राहुल सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, रजनीश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, खदेरू, अमित सिंह, बृजेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, राज्य बक्स मिश्रा, अरविंद सिंह व रेनू तिवारी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply