अयोध्या। बिना पास जिला चिकित्सालय में अब तीमारदारों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। इसके लिए प्रमुख अधीक्षक ने तैयारी शुरू कर दी है। पास देने की व्यवस्था मरीज के भर्ती होने के दौरान ही की जाएगा। एक मरीज के साथ दो पास ही जारी होंगे। इस पास पर एक तीमारदार मरीज के साथ तो दूसरा दौड़-भाग करने का काम करेगा। इसके साथ ही वार्डों में प्रवेश के लिए सिर्फ एक रास्ता ही खोला जाएगा। इसे लागू करवाने के लिए ओटी में बैठ कर मरीजों के इलाज की व्यवस्था बंद कर ओपीडी कक्षों में शुरू करवा दी गयी, जिससे इलाज के लिए अंदर जाने का कोई दबाव न बना सके।
कोरोना के बढ़ते मरीजों व इसके फैलाव को रोकने के लिए चार्ज लेने के बाद नवागत सीएमएस ने पूरी ताकत झोंकते हुए वार्डो में प्रतिदिन लगने वाली भीड़ को रोकने के लिए पास जारी करने का बड़ा कदम उठाया है। इमरजेंसी से मरीज को वार्ड में एडमिट करने के दौरान ही तीमारदार को दो पास दे दिये जाएंगे। इस पास को वार्ड में प्रवेश के लिए इमरजेंसी के बगल से चलने वाले एकल रास्ते पर लगे सुरक्षाकर्मी देखने के बाद व वहीं पर लगी आटो सैनिटाइजर मशीन से हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही अंदर जाने देगा। इस नियम से वार्ड में होने वाली भीड़ को रोक कर कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सकता है।