Home अयोध्या ज़मीनी विवाद में हुई मारपीट में हुई घायल की मौत 

ज़मीनी विवाद में हुई मारपीट में हुई घायल की मौत 

453
0

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस हुई सक्रिय

बीकापुर, अयोध्या। असकरनपुर मजरे पूरे भवानी गांव में 14 जून को राम निहोर और विशाल के बीच देर हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल राम निहोर की आठवें दिन ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मालूम हो कि बीकापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत असकरनपुर मजरा पूरे भवानी में आठ दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर जागरूक लोगों के बीच पंचायत कर मामला शांत कराया गया था। दोनों पक्षों में सहमति जताई थी। उसके बाद उसी दिन देर शाम जब राम निहोर अपने खेत से चली लेकर आ रहा था तभी विपक्षी विशाल आदि लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल राम निहोर का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था जिसकी 22जून को दोपहर बाद मौत हो गई। मौत की सूचना बीकापुर कोतवाली पुलिस को होते ही हरकत में आ गई और दो आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई है।

ऐसी चर्चा कोछा बाजार में दबी जुबान से हो रही है, जबकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं दूसरी तरफ बीकापुर कोतवाली पुलिस ने पत्नी रानी यादव की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 451/20 धारा 147,148, 324, 323, 504, 506 के तहत पवन कुमार, विशाल उर्फ वीरू, अनीता, कमलेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

Leave a Reply