अयोध्या …
थाना कोतवाली इनायतनगर अन्तर्गत हल्ले द्वारिका गांव में आगजनी तोड़फोड़ व लूटपाट के मामले पर युवा समाजसेवी व उद्योगपति हरिओम तिवारी ने प्रेसवार्ता करके उक्त मामले में सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच कराने की शासन प्रशासन से मांग की है । प्रधान यादव की हत्या में जो युवक इन्वॉल्व नहीं थे उनको मुकदमे से बाहर किये जाने की मांग भी प्रशासन से की है । पीड़ित परिवारों को बीस बीस लाख मुवावजा देने की मांग भी शासन से की है, जिससे पीड़ित परिवारों का पुनर्वसन हो सके तथा पीड़ित परिवारों मो सुरक्षा देने की मांग भी की है । जो बच्चे लखनऊ में पढ़ रहे हैं उनको भी मुकदमे में शामिल किया गया है । बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो इसकी भी मांग की है । युवा समाजसेवी ने आगे कहा कि प्रशासन अगर उक्त मांगे नहीं मानता मांगे तो विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
बताते चलें कि २४ जून को प्रधान देवशरण यादव की हत्या के बाद प्रधान के उग्र समर्थकों ने आरोपियों के घरों में आगजनी, तोड़फोड़ व लूटपाट की थी ।