Home अयोध्या संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, आत्महत्या की...

संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका 

806
0

अयोध्या। जनपद में रेल की पटरी पर आज़ सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस की पड़ताल में युवक की पहचान कैंट थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह पुलिस को एक युवक के रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्घटना ग्रस्त होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह सहित कैंट थाना के एसएचओ आशुतोष मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। शव के क्षत-विक्षत होने की वजह से प्रथम दृष्टया युवक की पहचान नहीं हो सकी। उसको अज्ञात बताया गया।

हालांकि पुलिस की पड़ताल के बाद युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी ३० वर्षीय तिलकराम पुत्र श्यामलाल कोरी के रूप में हुई। थाना कैंट एसएचओ श्री मिश्र ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक नशे का आदी था और कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है, फिलहाल जांच की जा रही है।

Leave a Reply