प्रशासन की मंशा पर पानी फेर रहे शाखा प्रबन्धक का गैर जिम्मेदाराना बयान
अमानीगंज-अयोध्या। विकासखण्ड अमानीगंज क्षेत्र अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक अमानीगंज बाजार में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है । एक ओर जहां पर केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि शोसल डिस्टेंस (एक मीटर की दूरी) बनाए रखें। वहीं उक्त बैंक के शाखा प्रबन्धक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ चिपके बैठे रहते हैं और पैसा निकालने वाले भी सोशल डिस्टेंस की दूरी नहीं बना रहे हैं। शाखा प्रबन्धक न खुद नियमों का पालन कर रहे हैं न ही ग्राहकों को लॉक डाउन के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
इस संबंध में जब हमारे संवाददाता द्वारा शाखा प्रबन्धक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सब ग्रामीण लोग आए हैं मैं किसी को बाहर नहीं कर सकता हूं और आप सब लोग मीडिया के हैं आप सब कह सकते हैं मैं नहीं कह सकता। मेरा काम है रुपया निकाल कर देना ग्रामीण बैंक बड़ौदा के शाखा पर कार्य उसी प्रकार लगातार पहले की तरह ही चल रहा है। बैंक में इस तरह की भीड़ भाड़ कोरोना संक्रमण को दावत दे रही है।