Home अयोध्या विद्युत विभाग की उदासीनता पड़ रही उपभोक्ताओं पर भारी, प्राइवेट लाइनमैन की...

विद्युत विभाग की उदासीनता पड़ रही उपभोक्ताओं पर भारी, प्राइवेट लाइनमैन की हरकत से आधे फीडर की बिजली गुल

641
0

हैरिंग्टनगंज, फैजाबाद। बिजली विभाग की घोर उदासीनता और प्राइवेट लाइनमैन की करतूत के चलते बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मुहैया करा पा रहा है । हैरिंग्टनगंज विद्युत वितरण केंद्र के हरिनाथपुर फीडर के आधे क्षेत्र में रविवार को सुबह से ही बिजली सप्लाई नहीं हो पा रही है, परेशान उपभोक्ताओं का कहना है कि रविवार की सुबह फीडर की सप्लाई ब्रेक डाउन हो गई थी, जिसकी मरम्मत करने के लिए एक प्राइवेट लाइनमैन 38 बीजी राजकीय नलकूप पर लगे पोल पर चढ़ा और आगे विस्तारित होने वाली लाइन को खोल दिया, तथा लाइन ठीक होने के बाद भी उसे नहीं जोड़ा तभी से फीडर के दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो चुकी है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि इस तरह की हरकत आये दिन होती रहती है, इस बारे में जे ई रवि सिंह ने बताया कि मुझे उक्त प्रकरण में कोई जानकारी नहीं है सुबह तक सप्लाई ठीक करायी जायेगी तथा उक्त प्राइवेट कर्मी के हरकत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी, परन्तु 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी फिलहाल उपभोक्ताओं को बिजली नसीब नहीं हो पायी । इस प्रकार की कार्यप्रणाली को देखकर लगता है कि बिजली विभाग के ऊपर किसी का नियंत्रण नहीं है और बिजली विभाग निरंकुशता से कार्य कर रहा है, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है ।

Leave a Reply