Home खास खबर नशामुक्त भारत यात्रा को लेकर अन्ना हज़ारे से मिले सुमीत सिंह

नशामुक्त भारत यात्रा को लेकर अन्ना हज़ारे से मिले सुमीत सिंह

178
0

रालेगण सिद्धि : आज अहमदनगर स्थित रालेगण सिद्धि में नशामुक्त भारत यात्रा को लेकर काशियाना फाउंडेशन की टीम मिली अन्ना हज़ारे जी से, ज्ञात हो की आगामी काशियाना फाउंडेशन द्वारा भारत को नशामुक्त बनाने हेतु नशामुक्त भारत यात्रा ( काशी से कश्मीर ) निकाल रही, यात्रा की शुरुआत काशी से लेकर भारत के 18 राज्यों में जांगरूकता हेतु निकाली जायेगी, जिसका उद्देश्य भारत को सशक्त एवं नशामुक्त कर विश्वगुरु बनाना होगा|
अन्ना जी ने इस यात्रा को लेकर संस्था एवं संस्थापक सुमीत सिंह जी को बधाई एवं आशीर्वाद दिया और कहा आप जैसे युवाओं को ऐसे सामाजिक कार्यों को लेकर आगे आना होगा तभी भारत विश्वगुरु बनेगा , आगे अन्ना जी ने कहा आप मेरे गांव रालेगण को देखिये मेरा गांव नशामुक्त भी है और गाँधी जी के स्वप्नों का भी गांव है, इस मॉडल गांव की तरह भारत का हर गांव अगर बन जाए तो निःसंदेह मानिये भारत जरूर नशामुक्त होगा

सुमीत सिंह ( संस्थापक, काशियाना फाउंडेशन )जी ने बताया की भारत विश्व गुरु तभी बन सकता है जब भारत में नशे का समूल विनाश हो जाए। इसके लिए न केवल युवाओं को आगे आना पड़ेगा बल्कि जब तक यह नहीं समझेगा कि पूरा भारत हमारा घर है तब तक हम भारत को नशा मुक्त नहीं कर सकते।
काशियाना फाउंडेशन की बदौलत आज न केवल बनारस बदल रहा है बल्कि हिंदुस्तान की क्षितिज पर एक नए विचारों का उत्तोलन भी हो रहा है, हम यह बात कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं समझते कि काशियाना एक दिन पूरे देश से नशे को समूल नष्ट कर देगी।

हालांकि सुमित का यह अभियान बेहद कम समय में न केवल अत्यंत प्रभावशाली लक्ष्य तक पहुंच चुका है बल्कि समाज में एक मूल्य और आदर्श की स्थापना भी कर रहा है। में नशे का समूल विनाश हो जाए। इसके लिए न केवल युवाओं को आगे आना पड़ेगा बल्कि सुबह जब तक यह नहीं समझेगा कि पूरा भारत हमारा घर है तब तक हम भारत को नशा मुक्त नहीं कर सकते।
इस दौरान काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमीत सिंह एवं प्रवीण तिवारी ( सह सचिव, काशियाना फाउंडेशन ) उपस्थित रहे

Leave a Reply